धीमी ओवरगति के कारण साउथ अफ्रीकी टीम पर जुर्माना
मेलबर्न/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE).) । भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवरगति के कारण साउथ अफ्रीकी टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। फाइनल से पहले यदि साउथ अफ्रीकी टीम पर एक बार और जुर्माना लगता है तो डिविलियर्स एक मैच के लिये निलंबित हो सकते हैं।
जरूर पढ़ें ⇒ पाकिस्तानी प्रशसंक अपनी टीम से उम्मीद न रखें
आईसीसी मैच रैफरी जैफ क्रो ने पाया कि साउथ अफ्रीकी टीम कल के मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘धीमी ओवरगति के मामूली अपराधों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान पर दुगुना जुर्माना लगाया जाता है।’’
(ऐजंसी)