भारत के खिलाफ हार के बाद बोले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह, कहा- हमें इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा

Updated: Wed, Oct 11 2023 21:38 IST
भारत के खिलाफ हार के बाद बोले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह, कहा- हमें इस गलती का खामियाजा भुगतना (Image Source: Google)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई। मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा कि हमने बीच में लगातार विकेट गंवाए। 

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि, "भारत की मजबूत लाइन-अप को देखते हुए हमारे दिमाग में 300 से ऊपर का लक्ष्य था। दुर्भाग्य से हमने बीच में लगातार विकेट गंवाए। टॉस के समय हमारी सोच यह थी कि यह एक अच्छी पिच थी और हम बड़े रन बनाना चाहते थे। तीन विकेट खोने के बाद मैं और अजमत बात कर रहे थे, उनसे कहा कि चलते रहो और एक-दूसरे का ख्याल रखो। आगामी सात और मैचों का इंतज़ार कर रहा हूँ। आशा है कि कमियों पर काम करेंगे और पॉजिटिव होकर वापस लौटेंगे।"

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80(88) और अजमतुल्ला उमरजई ने 62(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपनी झोली में डाले। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किये। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। 

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने यह मैच 35 ओवर में 2 विकेट खोकर और 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 131(84) रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 55(56) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  अफगानिस्तान की तरफ से 2 विकेट राशिद खान ने लिए। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें