World Cup 2023: इंग्लैंड की जीत में चमके स्टोक्स, मलान और वोक्स, नीदरलैंड को 160 रन से दी मात

Updated: Wed, Nov 08 2023 21:40 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes)के शतक, डेविड मलान (Dawid Malan) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के अर्धशतकों की मदद से नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। ये इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की दूसरी जीत है। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा। दोनों ही टीमों वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। यह पहली बार है कि वनडे वर्ल्ड कप के एक संएडिशन रण में प्रत्येक टीम ने कम से कम दो-दो मैच जीते हैं।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाये। ये वर्ल्ड कप इतिहास में उनका पहला शतक है। उन्होंने 84 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। डेविड मलान ने 74 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से  87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

क्रिस वोक्स ने 45 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  स्टोक्स और वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 129 (81) रन की शतकीय साझेदारी की। जो रुट ने 35 गेंद में एक चौके की मदद से 28 रन बनाये। रुट और मलान ने 85 (80) रन की साझेदारी की। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट बास डी लीडे ने चटकाए। आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक के खाते में 2-2 विकेट गए। पॉल वैन मीकेरेन ने एक हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवरों में 179 के स्कोर पर सिमट गयी। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन तेजा निदामानुरु ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 41* रन की पारी खेली। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। 

वेस्ले बैरेसी ने 62 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 49 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। बैरेसी और एंगेलब्रेक्ट ने 54 (70) रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट आदिल रशीद और मोईन ने लिए। डेविड विली 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद। 

Also Read: Live Score

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें