वर्ल्ड कप से पहले भारत को गिलक्रिस्ट ने दी ये खास सलाह, कहा- सचिन, धोनी टीम के साथ आकर बिताएं समय
5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। भारत जिसने हाल ही में एशिया कप 2023 का खिताब जीता है उसे मेगा इवेंट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के साथ समय बिताने के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को मिलना चाहिए।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि, "मैं यह जानने का दावा नहीं कर सकता कि एक भारतीय खिलाड़ी होना, भारत में खेलना कैसा होता है। यह हमेशा दिलचस्प होता है। यदि मैं भारतीय मैनेजमेंट में होता, तो मैं सचिन, धोनी जैसे खिलाड़ियों से आग्रह करता कि वे आएं और यदि वे उपलब्ध हों तो टीम के साथ समय बिताएं, और अपना अनुभव शेयर करें। मैं युवराज जैसे खिलाड़ी को लाने की कोशिश करता, जिनके जीवन में 2011 के उस टूर्नामेंट के दौरान बहुत कुछ चल रहा था, और उनसे इस बारे में खुलकर बोलने के लिए कहता।"
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि, "जाहिर है, विराट उस समय टीम के फीचर सदस्य न होते हुए भी उस टीम का हिस्सा थे। मैं घरेलू वर्ल्ड कप खेलने के उस अनुभव का लाभ उठाऊंगा और यह पता लगाने की कोशिश करूंगा कि उन्होंने यह कैसे किया। यदि आप उस बाहरी शोर को शांत रख सकते हैं, तो यह आपको अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की अनुमति देता है।"
Also Read: Live Score
भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ने से पहले 22 सितम्बर से तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी।