World Cup 2023: वैन डेर मेरवे की फिरकी में फंसे टेम्बा बावुमा, ऐसे हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड के रूलोफ वैन डेर मेरवे (Roelof van der Merwe) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को शानदार गेंद डालते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ जिस वजह से ये 43-43 ओवर करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 10वां ओवर करने आये 38 साल के मेरवे ने पहली गेंद लेंथ जो एंगल बनाते हुए मिडिल और ऑफ की ओर जा रही थी। बावुमा इस गेंद को खेलने में पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर जाकर लग गयी। कप्तान बावुमा ने 31 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। वो टूर्नामेंट में अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवरों में 8 विकेट खोकर 245 रन का स्कोर बनाया। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाये। उन्होंने 69 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये।
अंत में आर्यन दत्त 9 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23* रन बनाकर नाबाद रहे। कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। एक-एक विकेट केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्ज़ी को मिले। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 9 ओवर में 109 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी।
Also Read: Live Score
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।