World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को करारी हार देकर साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, जानें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 01 2023 21:58 IST
World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को करारी हार देकर साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, जानें सबस (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 रन की करारी हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गयी है। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम चौथे पायदान पर खिसक गयी है। 

साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 6 जीत और एक हार के साथ टॉप पर आ गयी है। उनके 12 पॉइंट्स है और नेट रनरेट +2.290 है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 4 में जीत और 3 में हार मिली है। वो 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है और उनका नेट रनरेट +0.0484 है। भारत 6 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। उनके 12 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.405 है। 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर क्विंटन डी कॉक मौजूद है। उन्होंने 7 मैच में 77.85 के औसत से 545 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़े है। दूसरे पायदान पर रचिन रविंद्र आ गए है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक खेले 7 मैचों में 69.16 की औसत से 415 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर स्पिनर एडम ज़ाम्पा ने अपना कब्ज़ा जमाया है। उन्होंने 6 मैचों में 6.22 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों का शिकार किया है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट अपनी झोली में डाले है। इस दौरान उन्होंने 5.22 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें