World Cup 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर का बड़ा बयान, कहा- टॉप 4 में नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतना चाहता हूं
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने करियर में पहली बार भारत का दौरा करेंगे। पाकिस्तान ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वो सुपर 4 में श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। पाकिस्तान टीम के इस तरह बाहर हो जानें से उनके वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता पर सवाल उठने लगे थे। वहीं भारत रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि यह उनकी टीम का पहला भारत का दौरा है इसके बावजूद कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस बार हम ट्रॉफी लेकर वापस आएंगे।
बाबर ने कहा कि, "हम सभी को वर्ल्ड कप के लिए ट्रेवल करने पर गर्व है। हालांकि हम पहले भारत में नहीं खेले हैं, लेकिन हम ज्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं। हमने अपनी रिसर्च की है और हमने सुना है कि परिस्थितियाँ अन्य एशियाई देशों की तरह ही हैं। इस बार कप्तान के रूप में ट्रेवल करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे।"
पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, "टॉप चार हमारे लिए एक छोटा लक्ष्य है। हम विजेता बनकर सामने आना चाहते हैं। हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले कैंप लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं था क्योंकि हम लगातार बहुत लंबे समय से खेल रहे थे। हम खिलाड़ियों को आराम देना चाहते थे ताकि वे तरोताजा होकर और जीतने की भूख के साथ वापस आएं। जब आपके अंदर भूख होती है तो आप अच्छा खेलते हैं।" पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगी।
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।