वर्ल्ड कप से वन डे क्रिकेट को मजबूती मिलेगी- रिचर्डसन
मेलबर्न/नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि वन डे क्रिकेट टेस्ट और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय के बीच अच्छा सेतु है और अगले सप्ताह से होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से वन डे क्रिकेट को मजबूती मिलेगी। पिछले तीन टूर्नामेंट में आईसीसी महाप्रबंधक के रूप में काम करने वाले रिचर्डसन ने कहा, ‘‘वन डे क्रिकेट कई देशों में काफी मजबूत है। हमने हाल में दक्षिण अफ्रीका में सीरीज देखी थी जहां स्टेडियम खचाखच भरे थे। आपको भारत और दुनिया के अधिकतर हिस्सों में भी काफी दर्शक देखने को मिलेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अब भी मानना है कि वन डे क्रिकेट खेल के लंबे पारंपरिक प्रारूप टेस्ट क्रिकेट और छोटे ने मनोरंजक टी20 के बीच बहुत अच्छा सेतु है। पचास ओवर का मैच दिन भर का अद्भुत मनोरंजन है।’’
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘वन डे के वर्तमान नियम चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर कप्तानी के प्रति बहुत आक्रामक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं। मेरा मानना है कि यह वर्ल्ड कप भविष्य के लिये वन डे को और मजबूत करने में मददगार होगा।’’ वर्ल्ड कप 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।
(ऐजंसी)