नासिर हुसैन ने कहा,चौथे टेस्ट में इशांत शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिले भारत की प्लेइंग XI में मौका

Updated: Wed, Sep 01 2021 14:30 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का कहना है कि विश्व के नंबर-2 गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मौका दिया जाना चाहिए। 

हुसैन के अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल करने की पैरवी की है जिन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है।

हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "भारत को दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज और बल्ले से पांच टेस्ट शतक जड़ चुके अश्विन को लेना चाहिए। उन्हें तीसरे टेस्ट में भी खेलाना चाहिए था और ओवल में उन्हें जरूरत लेना चाहिए।"

अश्विन फिलहाल भारतीय टीम में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने गेंदबाज हैं जिनके नाम 79 मैचों में 413 विकेट हैं।

हुसैन ने कहा, "सबसे बेहतर यह रहेगा कि अश्विन को किसी तेज गेंदबाज के बदले लिया जाए। इशांत शर्मा की जगह ले सकते हैं जो हेडिंग्ले में संघर्ष करते दिखे थे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें