'मजा आ रहा है आकाश', WTC final में सुनाई देगी वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा की मस्ती

Updated: Wed, Jun 16 2021 13:37 IST
Image Source: Google

World Test Championship Final: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्प्टन के द रोज बाउल में खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हिंदी में कमेंटरी करते हुए नजर आने वाले हैं।

वीवीएस लक्ष्मण के हाथ हिंदी में थोड़ा ढीले हैं वहीं आकाश चोपड़ा हिंदी भाषा के बहुत बड़े जानकार हैं। ऐसे में इन दोनों को साथ में कमेंटरी करता देखकर फैंस को काफी मजा आने वाला है। इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा को कई बार एक साथ हिंदी में कमेंटरी करते हुए सुना गया है। वीवीएस लक्ष्मण बार-बार कमेंटरी के दौरान आकाश चोपड़ा से यह सवाल जरूर पूछते हैं, 'मजा आ रहा है आकाश'

वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा के अलावा संजय बांगर, जतिन सप्रू और इरफान पठान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हिंदी भाषा में कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे। वहीं भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इंग्लैंड में कमेंटरी करने के लिए गए हुए हैं।  

बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। इसके अलावा, इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी प्रसारित किया जाएगा। वहीं इस फाइनल का हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें