पाकिस्तान और वर्ल्ड XI के बीच होगी टी20 सीरीज, खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रपति वाली सुरक्षा
21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने पुष्टि की है कि सितंबर में लाहौर में पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड XI टी20 सीरीज खेली जाएगी। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की इस सीरीज में खिलाड़ियों को पाकिस्तान सरकार द्वारा राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
एक वेबसाइट की खबर के अनुसार 15 सदस्य वाली वर्ल्ड इलेवन टीम में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी टॉप टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। लाहौर के लिए रवाना होने से पहले दुबई में इन खिलाड़ियों का 7 दिवसीय कैंप लगेगा। इस सीरीज का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
शहरयार खान और ईसीबी के अध्यक्ष और आईसीसी की पाकिस्तान टास्क फोर्स के चेयरमैन गिल्स क्लार्क ने इस सीरीज को ग्रीन सिग्नल दिलाने में अहम किरदार निभाया है। वर्ल्ड इलेवन का चयन ईसीबी के निदेशक फ्लावर ने किया है।
इसके अलावा पाकिस्तान सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर सकता है। नजम सेठी का मानना है कि ये चीज अन्य देशों को पाकिस्तान आने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
गौरतलब है कि 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद जिम्बाब्वे के अलावा कोई और देश पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया। इसके चलते पाकिस्तान से 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छिन गई थी। जिम्बाब्वे की टीम ने 2015 में कड़ी सुरक्षा बीच पाकिस्तान सीरीज खेली थी।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS