क्या इंडियन प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव? हार्दिक और शमी को लेकर ये बोले वसीम अकरम

Updated: Wed, Oct 25 2023 14:17 IST
Wasim Akram

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। अब तक विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती पांचों ही मुकाबले जीते। भारतीय टीम अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना मैदान पर उतरी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए थे जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शमी पर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, वसीम अकरम का मानना है कि मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसके बाद अब उन्हें इंडियन प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वसीम अकरम बोले, 'मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या के बिना भी इंडिया का स्क्वाड काफी अच्छा लग रहा है। वो एक अच्छा खिलाड़ी है और इंडिया का मुख्य खिलाड़ी है। अगर हार्दिक फिट हो जाते हैं तो यह इंडिया के लिए एक अच्छी सिरदर्दी होगी। लेकिन अब शमी को ड्रॉप नहीं किया जा सकता।'

उन्होंने आगे कहा, 'शमी ने टॉप टीम के सामने पांच विकेट निकाले हैं। इसलिए ये भारत के लिए एक अच्छी परेशानी होगी। मुझे लगता है कि हार्दिक पर उन्हें कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए। क्योंकि उन्हें जो इंजरी है उसमें ऐसा लगता है कि आप ठीक हो, लेकिन फिर बाद में वह दर्द दे सकता है। इसलिए हार्दिक के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहिए और जब वह 100 प्रतिशत फिट हो तब उन्हें टीम में शामिल करें। फिलहाल टीम पूरी तरह बेहतर लग रही है।'

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में से 5 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम है। इंग्लैंड ने अब तक 4 में से सिर्फ एक और बांग्लादेश ने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें