क्रिकेटर नहीं होता तो वायु सेना में काम करता : अजिंक्य रहाणे
मुंबई, 4 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह क्रिकेट में नहीं होते तो भारतीय वायु सेना के अधिकारी होते। रहाणे ने बीते समय की यादों को साझा किया और एक जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मिले अनुभवों को भी दोहराया।
उन्होंने कहा, "जूनियर क्रिकेट में मुझे एक बार बाउंसर से सिर पर चोट लगी थी और उसके तुरंत बाद मैंने लगातार पांच चौके मारे थे।" रहाणे ने यह भी कहा कि उस समय उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ थे और उन्हें अमेरिकी पॉप गीत सुनना पसंद है।
27 वर्षीय रहाणे ने अब तक 18 टेस्ट और 58 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और साथ ही 13 टी-20 मैचों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अभी तक 3,331 अंतर्राष्ट्रीय रन हासिल किए हैं।
(आईएएनएस)