22 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर के बारे में एक भयानक खुलासा किया है। संदिप पाटिल का कहना है कि साल 2012 में यदि सचिन ने वनडे क्रिकेट से खुद संन्यास का फैसला नहीं लिया होता तो चयनकर्ता सचिन को खुद ही टीम से निकाल देते।
ये भी पढ़ें- मैदान पर उतरते ही कोहली ने रचा इतिहास
संदीप पाटिल ने यह खुलासा एक टीवी चैनल को दिए अपने बयान में कहा है। पाटिल ने कहा है कि 12 दिसंबर 2012 को सिलेक्टर्स ने सचिन के साथ मूलाकात की और उनके भविष्य के बारे में जानना चाहा था।
इस मूलाकात में सचिन ने कहा कि उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
लेकिन बीसीसीआई ने सचिन के इस फैसले पर आपत्ती जताई और बीसीसीआई अपना मन बना ली थी कि वनडे से सचिन को बाहर किया जाएगा। बीसीसीआई को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया था।
लेकिन सचिन तेंदुलकर को इसकी भनत लग गई थी जिसके बाद सचिन ने हमारे साथ हुए अगली बैठक में इस निर्णय पर पहुंचे कि वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेगें।
गौरतलब है कि सचिन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास 2013 में ले लिया था। तो वहीं मीडिया में खबर फैली कि वनडे में सचिन ने संन्यास दबाव में लिया है।
इसके अलावा संदिप पाटिल ने ये भी कहा कि चयनकर्ता होने के कारण उन्होंने कई अच्छे दोस्त खोए हैं।