WPL 2024: एलिमिनेटर मैच में RCB की कप्तान मंधाना ने किया निराश, फैंस ने कहा- तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

Updated: Fri, Mar 15 2024 21:18 IST
Image Source: Google

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से उम्मीद थी की वो बड़ी पारी खेलेंगी। हालांकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस बड़े मैच में सभी को निराश किया और जल्दी अपना विकेट खो दिया। इस एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर नट साइवर-ब्रंट का शिकार हो गयी। आरसीबी के कप्तान की इस बड़े मैच में जल्दी आउट हो जानें पर फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। 

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्जिया वेयरहैम 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रही। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट नट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने हासिल किये। सायका इशाक ने एक विकेट चटकाया। 

टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान मंधाना ने कहा था कि, "हम आज पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह एक एलिमिनेटर है, बोर्ड पर रन निश्चित रूप से मायने रखते हैं। उम्मीद है कि दूसरी पारी में इसकी शुरुआत धीमी रहेगी। टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हम पिछले मैच से काफी सकारात्मक बातें सीखेंगे।

मुंबई इंडियंस वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सायका इशाक। 

Also Read: Live Score

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें