WPL 2026: क्या बारिश बनेगी पहले मैच में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मुंबई का मौसम
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीज़न आज यानि 9 जनवरी को शुरू होने वाला है, जिसमें मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से DY पाटिल स्टेडियम में होगा। कागज़ पर, मुंबई इंडियंस इस साल और भी मज़बूत टीम लग रही है। दिग्गज साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ शबनीम इस्माइल की वापसी से उनकी बॉलिंग लाइनअप में बेजोड़ तेज़ी आई है।
डायनामिक हेले मैथ्यूज के नेतृत्व और कप्तान हरमनप्रीत कौर की मिडिल ऑर्डर में रणनीतिक समझ के साथ, MI इस सीज़न में एक ताकतवर टीम के तौर पर उतर रही है।
दोनों टीमें कुल सात बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस चार जीत के साथ थोड़ा आगे है, जबकि स्मृति मंधाना की RCB तीन जीत के साथ पीछे है।
हालांकि, पहले मैच से पहले कुछ फैंस मौसम को लेकर भी चिंतित हैं तो चलिए आपको बता देते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है। अगर मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो मैच के दिन की परिस्थितियां क्रिकेट के लिए अनुकूल लग रही हैं, तापमान 21°C से 31°C के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम धूप वाला रहने का अनुमान है, हालांकि दूसरी पारी के दौरान ओस एक कारक बन सकती है। बारिश की बहुत कम 3% संभावना है और आर्द्रता का स्तर लगभग 51% रहने का अनुमान है। इसके अलावा, 09 किमी/घंटा की हल्की हवा की गति मैदान पर खिलाड़ियों के लिए अपेक्षाकृत शांत स्थिति बनाएगी।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन इस प्रकार है।
मुंबई इंडियंस महिला (MIW): हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जी कमलिनि, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, निकोला कैरी, पूनम खेमनार।
Also Read: LIVE Cricket Score
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (RCBW): स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, नादिन डी क्लर्क, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, राधा यादव, लॉरेन बेल, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, दयालन हेमलता।