VIDEO रिद्धिमान साहा फिर बने सुपरमैन, इशांत शर्मा की गेंद पर लपका हैरत भरा कैच
4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई कप्तान चंदीमल और मैथ्यूज ने शतक जमाकर श्रीलंकाई टीम की इज्जत खोने से बचा दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप की जिसके कारण ही तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 356 रन बना लिए। स्कोरकार्ड
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
हालांकि मैथ्यूज 111 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कप्तान चंदीमल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे। चंदीमल 147 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा जहां एक ओर भारत के स्लिप फील्डरों ने काफी कैच छोड़ कर श्रीलंकाई टीम को इतने बड़े स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक कमाल का कैच लेकर धमाल मचा दिया।
श्रीलंकाई पारी के 117वें ओवर में इशांत शर्मा की एक गेंद पर समरविकरमा ने कट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे ऐज दे बैठे जिसे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने दांयें तरफ छलांग लगाकर कैच लपक लिया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
साहा के द्वारा कैच लपकने से कम से कम कुछ आलोचना जरूर कम हुई क्योंकि जिस तरह से स्लिप में भारतीयों ने कैच छोड़े हैं उससे फैन्स और क्रिटिक्स काफी खफा हुए थे।