रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो धोनी और गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए

Updated: Mon, Oct 03 2016 13:57 IST
रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो धोनी और गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए ()

3 अक्टूबर,कोलकाता (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में जारी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार पारी खेलने वाले रिद्धिमान साहा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साहा भारतीय सरजमीं पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं। 

OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में सबसे बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

साहा से पहले टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, दिलवर हुसैन और फारूख इंजीनियर ही यह कारनाम किया है। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में ऐसा चार बार किया जबकि हुसैन और इंजीनियर 1-1 बार इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इस मामले में भारत ने पाकिस्तान को हराया

साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 54 रन और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाए। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के गैरी अलेक्जेंडर के बाद दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। 

पहली पारी में लगाया गया अर्धशतक रिद्धिमान साहा द्वारा अपने घरेलू टेस्ट में लगाया गया पहला शतक था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें