IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले वापस अपने देश लौटेंगे ये 8 खिलाड़ी, सामनें आई आखिरी तारीख
IPL 2025 playoffs: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा है वह 27 मई तक वापस अपने वतन लौट जाएंगे। इसके चलते वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह आठ खिलाड़ी हैं कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस)। यह सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ 30 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रवाना होगी।
बता दें कि इंग्लैंड पहुंचकर साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल की तैयारियों के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जून से अरुणडेल में वॉर्मअप मैच खेलना है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्दी छोड़ने के लिए बीसीसीआई के साथ बातचीत पूरी कर ली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
बाकी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जो फाइनल का हिस्सा नहीं है वह भारत में अपनी टीमों के साथ जुड़े रहेंगे। जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (चेन्नई सुपर किंग्स), फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फेरेरा (दिल्ली कैपिटल), गेराल्ड कोएट्जी (गुजरात टाइटन्स), क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (लखनऊ सुपर जायंट्स), नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (राजस्थान रॉयल्स) और हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)। हैं