WTC Final: पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में मचाया गेंद से कोहराम, कप्तान के तौर पर तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड
Pat Cummins Best Bowling Captain Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) 2025 के फाइनल में पैट कमिंस(Pat Cummins) ने कप्तान के तौर पर गेंद से इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स(Lord’s) की पिच पर उन्होंने ऐसी आग उगली कि साउथ अफ्रीका( South Africa) की पहली पारी ढह गई। कमिंस की गेंदबाज़ी में सिर्फ विकेट ही नहीं थे, बल्कि रिकॉर्ड भी थे और उनमें से एक तो 42 साल पुराना था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल पहले ही दिन से गेंदबाजों के नाम रहा और दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान में कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी और पहली पारी में 6 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 18.1 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके, जो लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी टेस्ट कप्तान द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर्स हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बॉब विलिस के नाम था, जिन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ 6/101 का प्रदर्शन किया था।
लॉर्ड्स में टेस्ट में कप्तानों के द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े:
- 6 विकेट पर 28 रन – पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम साउथ अफ्रीका, 2025
- 6 विकेट पर 101 रन – बॉब विलिस (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1982
- 5 विकेट पर 35 रन – गबी एलेन (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1936
- 5 विकेट पर 42 रन – गबी एलेन (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1936
- 5 विकेट पर 69 रन – डेनियल विटोरी (न्यूज़ीलैंड) बनाम इंग्लैंड, 2008
कमिंस ने बुधवार 11 जनवरी को वियान मुल्डर (6) को आउट कर अपना खाता खोला था, और फिर दूसरे दिन की सुबह टेम्बा बवुमा (36) को चलता किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे सेशन में एक ही ओवर में काइल वेरेन (13) और मार्को यानसन (0) को आउट कर मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और बढ़ा दिया। डेविड बेडिंघम (45), जो साउथ अफ्रीका की तरफ से टॉप स्कोरर रहे, वो भी कमिंस के शिकार बने।
कमिंस ने कगिसो रबाडा (1) को आउट कर न केवल साउथ अफ्रीका की पारी का अंत किया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रनों की बढ़त मिल गई।