WTC Final: दूरबीन से विराट कोहली को देखते नजर आए रोहित शर्मा, यूजर बोले-'सच्चा प्यार'
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत प्रदान की थी। आउट होने से पहले हिटमैन ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए थे।
आउट होने के बाद भी पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा ने सुर्खियां बटोरी हैं। मैच के 54वें ओवर में ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा को दूरबीन से विराट कोहली और अंजिक्या रहाणे की बल्लेबाजी का मजा लेते हुए देखा गया। रोहित शर्मा दूरबीने के अंदर नजरे गड़ाकर मैच देख रहे थे। रोहित शर्मा की यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
फैंस जमकर रोहित शर्मा की इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा मैं तब करता हूं जब मैं लास्ट बैंच पर बैठता हूं अपने कॉलेज में।' दूसरे यूजन ने लिखा, 'मैं अपने सच्चे दोस्तो की तलाश सोशल मीडिया पर कुछ इसी प्रकार से करता हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा टुकड़ा रहता है।'
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं।