WTC फाइनल 2023: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, बताया इंग्लैंड में भारत के लिए क्या होगा सबसे बड़ा खतरा

Updated: Tue, Jun 06 2023 01:21 IST
WTC फाइनल 2023: रोहित शर्मा ने किया खुलासा कि इंग्लैंड में भारत के लिए क्या होगा सबसे बड़ा खतरा (Image Source: Google)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस बनने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम भारत को 7 जून से शुरू हो रहे फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ना होगा। भारत ने इससे पहले पहले हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी तब उन्हें न्यूजीलैंड टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में भारत ने घर पर हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रलिया को 2-1 से हराया था। ऐसे में भारत का पलड़ा थोड़ा भरे लग रहा है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा बताया है।

कप्तान शर्मा ने रविवार को आईसीसी के कार्यक्रम 'आफ्टरनून विद टेस्ट लेजेंड्स' में इस चीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेलने की स्थिति एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं होता है और खिलाड़ियों को लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है। 

भारतीय कप्तान ने कहा, "देखिए, मुझे लगता है, सामान्य रूप से इंग्लैंड में, बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है। जब तक आप अच्छी मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तब तक आपको सफलता मिल सकती है। एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे 2021 में एक बात का एहसास हुआ, आप कभी भी (सेट) में नहीं होते और मौसम बदलता रहता है। आपको लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और जब गेंदबाजों का सामना करने का समय आएगा तो आपको वह ज्ञान मिलेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको वहां से बाहर निकलने की जरूरत है और आपको यह समझना होगा कि आपकी ताकत क्या है।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

रोहित ने बतौर कप्तान 6 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 4 में जीत का स्वाद चखने को मिला है। एक मैच में हार मिली है और एक मैच ड्रा पर छूटा है। रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच में 45.66 के औसत की मदद से 3379 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें