पैट कमिंस की गेंद पर अंपायर ने अंजिक्य रहाणे को दिया आउट, लेकिन रहाणे ने ऐसे बचाया अपना विकेट, देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल दूसरे दिन भारतीय टीम बहुत मुश्किल में है क्योंकि उन्होंने 5 विकेट खो दिए है। हालाँकि, उन्हें किस्मत का साथ मिला जब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पांचवें विकेट के रूप में आउट होने से बाल-बाल बचे। पैट कमिंस (Pat Cummins) की एक गेंद रहाणे के पैड पर जाकर लगी और गेंदबाज सहित पूरी टीम ने LBW की अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट होने का संकेत देते हुए अपनी उंगली उठाई। हालाँकि, भारतीय बल्लेबाज ने DRS का उपयोग किया।
यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रलियाई कप्तान 22वां ओवर लेकर आये। इस ओवर में कमिंस की एक गेंद टप्पा खाकर तेजी से अंदर की और गयी और रहाणे के ऑफ स्टंप के सामने पैड पर जाकर टकरा गयी। गेंदबाज सहित पूरी टीम ने LBW की अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया। हालाँकि रहाणे ने DRS ले लिया। वहीं जब रिव्यु हुआ और रीप्ले में देखा गया तो कमिंस गेंदबाजी क्रीज से अपना पैर ओवर स्टेप कर गए थे और गेंद नो बॉल हो गयी और रहाणे बच गए। जब यह हुआ उस समय रहाणे 17 रन बनाकर खेल रहे थे। ये उनके लिए एक जीवनदान है।
इस मैच में रोहित शर्मा 15 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी मात्र 13(15) रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को जज नहीं किया और छोड़ दिया। वहीं गेंद स्टंप पर जाकर टकरा गयी। इसी तरह कुछ चेतेश्वर पुजारा को कैमरून ग्रीन ने 14(25) के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने कोहली को एक शानदार गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने 51 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। वो स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को अपना कैच दे बैठे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 163 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इन दोनों बल्लेबाजों ने 285 (408) रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया।