VIDEO: शमी ने रोकी काइल जैमीसन की हैट्रिक, कवर ड्राइव खेलकर दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद

Updated: Mon, Jun 21 2021 11:51 IST
Image Source: Google

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। काइल जैमीसन ने टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी और 22 ओवरों में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट लिए। जैमीसन तीसरे दिन के स्पैल में प्रभावशाली रहे। उन्होंने शानदार गेंद पर विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट लिया।

जैमीसन की शानदार गेंदबाजी का सफर यहीं नहीं रुका और उन्होंने लगातार गेंद पर इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया। भारतीय टीम के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद शमी थे और काइल जैमीसन हैट्रिक गेंद डाल रहे थे। हैट्रिक डिलीवरी पर जो हुआ उसे देख हर कोई हैरान रह गया। जैमीसन की आखिरी गेंद पर शमी ने शानदार कवर ड्राइव मारकर चौका जड़ दिया।

शमी के हैट्रिक गेंद पर ड्राइव करने के बाद काइल जैमीसन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन यानी आज भी बारिश की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें