WTC: इंग्लैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 'शराब' पीकर मनाया जश्न, देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 13 2021 22:58 IST
new zealand cricketer celebrate after beat england

WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले इंग्लैंड को उसी के घर में हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने 1999 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। 22 साल के के बाद मिली इस जीत से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैंस को काफी खुश देखा गया।

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और टॉम ब्लंडल को हाथों में शराब लेकर फैंस के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और टॉम ब्लंडल तीनों ही खिलाड़ी बालकनी से ही खड़े होकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे वहीं फैंस भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ा रही थे। 

दो मैचों की श्रृंखला को न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से जीता है। जहां पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जीत की कगार पर थी लेकिन बारिश ने उनका खेल बिगाड़ दिया था।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम शानदार क्रिकेट खेलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंची हैं। दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अच्छी खबर यह है कि उसके सभी खिलाड़ी बिल्कुल फिट हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें