WTC फाइनल- ग्रीन की गेंद पर गच्चा खा गए पुजारा, खड़े खड़े हो गए बोल्ड, देंखे वीडियो

Updated: Thu, Jun 08 2023 21:09 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सभी फैंस को उम्मीद थी की द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि पुजारा पिछले काफी समय से काउंटी खेल रहे थे और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि WTC फाइनल में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने निराश किया। 

पारी का 14वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन ने 5वीं गेंद थोड़ी छोटी आउटसाइड ऑफ पर डाली और गेंद टप्पा पड़ने के बाद अंदर की तरफ आयी। पुजारा इस गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए और उन्होंने गेंद को जानें दिया। वहीं गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी और पुजारा की पारी का अंत हो गया। पुजारा ने 25 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। गिल भी कुछ इस तरह से ही आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 163 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए।

इन दोनों बल्लेबाजों ने 285 (408) रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें