WTC Final: टीम इंडिया ने जीता दिल, हाथ पर काली पट्टी बांध 'मिल्खा सिंह' को दी श्रद्धांजलि
पहला दिन बारिश में धुलने के बाद आखिरकार आज(19 जून) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी है। कारण यह है कि कल रात 11:30 बजे भारत के सर्वश्रेष्ठ धावक तथा फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद हार गए और उनका निधन शुक्रवार की रात को हो गया।
इस बात को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया और लिखा," टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मिल्खा सिंह की याद में अपने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी है जिनका कोरोना के कारण निधन हो गया।"
इससे पहले भारतीय कप्तान ने भी पूर्व धावक को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और अपने ट्विटर पर लिखा था," एक ऐसा शख्स जिसने सभी को प्रोत्साहित किया और यह दिखाया कि कभी हार नहीं माननी चाहिए और अपने सपनों को जीना चाहिए। मिल्खा सिंह जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। आपको कभी भुलाया नहीं जा सकता।"
मिल्खा सिंह ने एशियाई खेलों में 4 बार गोल्ड मेडल हासिल किया है और 1958 में कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन रहे थे।