बचपन से ही यश धुल में थी कप्तान वाली क्वालिटी, पूरी टीम में बांट दिए थे इनाम के पैसे

Updated: Fri, Feb 04 2022 11:38 IST
Cricket Image for बचपन में ही यश धुल में थी कप्तान वाली क्वालिटी, पूरी टीम में बांट दिए थे इनाम के प (Image Source: Google)

भारतीय अंडर19 टीम ने यश ढुल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 96 रनों से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया है। अब शनिवार (5 फरवरी) को इस खिताब के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल मैच में यश ढुल ने शतकीय पारी खेली थी जिसके दम पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी ये लीडरशीप क्वालिटी बचपन में ही सामने आ गई थी।

जागरण न्यूज से बातचीत करते हुए यश ढुल के स्कूल कोच राजेश ने खुलासा किया है कि यश में बचपन से ही लीडरशीप क्वालिटी थी। उन्होंने कहा यश ने हमारे स्कूल से पहला मैच खेलते हुए 125 रन बनाए थे, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने यश को ईनाम के रूप में 500 रुपये दिए। इन पैसों से यश ने अपने साथी खिलाड़ियों को पार्टी दी क्योंकि उसका मानना था कि ये पैसे पूरी टीम ने मिलकर कमाए हैं। जिससे उनकी लीडरशीप क्वालिटी का पता चलता है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि यश प्रैक्टिस पर कभी देरी से नहीं आए, बचपन से अपनी टीम का नेतृत्व किया, साथ ही उन्होंने हमेशा ही अपने से बड़े खिलाड़ियों के साथ मैच खेले हैं।

यश के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य कुणाल गुप्ता ने भी यश पर बातचीत करते हुए  एक खुलासा किया है उन्होंने बताया है कि एक मैच के दौरान जब टीम के खिलाड़ी घूम रहे थे, तब यश ढुल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और अगले मैच में होने वाले मुकाबले के लिए विरोधी टीम के खिलाड़ियों को वीडियो देखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि 'यश का प्रदर्शन बड़ी टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा रहता है, मुझे विश्वास था कि वो भारतीय टीम को भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हमारी टीम बैंग्लोर में खेलने गई थी। वहां दो मैचों के बीच एक दिन का अंतर था। उस दिन हमने सभी बच्चों को घुमाने की योजना बनाई लेकिन यश ने कहा मैं घूमने नहीं जाऊंगा बल्कि जिस टीम के खिलाफ अगला मैच है उसके खिलाड़ियों के वीडियो देखूंगा।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि यश ढुल उन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए शतकीय पारी खेली है। यश से पहले विराट कोहली और उंमुक्त चंद ये कारनाम कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें