101,55,29,105: यश ढुल्ल DPL में ढा रहे हैं कहर, दूसरी सेंचुरी जड़कर IPL 2026 से पहले भरी हुंकार

Updated: Sun, Aug 17 2025 17:39 IST
Image Source: Google

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके यश ढुल्ल दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में जमकर रन बरसा रहे हैं। वो अब तक के मौजूदा सीजन में दो शतक जड़कर सुर्खियां बटोर चुके हैं और उनका मौजूदा फॉर्म देखकर हर कोई उन्हें आईपीएल में मौका देने की बात कर रहा है लेकिन यश ढुल्ल आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम की जर्सी पहनने का सपना भी देख रहे हैं।

शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में 22 वर्षीय धुल ने 51 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 14 चौकों और चार छक्कों से सजी उनकी पारी ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को बारिश से प्रभावित मैच में 197/7 का स्कोर बनाने में मदद की और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पर 15 रनों से जीत दिलाई।

इस साल के डीपीएल में, धुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच पारियों में 180.25 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। 2024-25 सीज़न सिर्फ़ रन ही नहीं, बल्कि उनमें निखार भी लाया है। उनकी तकनीक में अब एक सूक्ष्म ट्रिगर मूवमेंट है और उनका मानना है कि इस बदलाव ने उनकी बल्लेबाजी में और अधिक संतुलन ला दिया है।

धुल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "मैं सोच रहा हूं कि मुझे जो मौका मिला है, उसे मैं कैसे भुनाऊं। अगर आप भविष्य के बारे में बहुत ज़्यादा सोचते हैं, तो आप वर्तमान में अच्छा नहीं खेल सकते। मैं वर्तमान में जी रहा हूं और साथ-साथ अभ्यास भी कर रहा हूं। हां, लाल गेंद से थोड़ी बल्लेबाजी कर रहा हूं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में सफेद गेंद से लाल गेंद वाले क्रिकेट में कैसे बदलाव किया जाए, इस बारे में सीख मुझे अभी बहुत मदद कर रही है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि ढुल्ल की शुरुआती प्रतिभा 2021-22 में उनके पहले रणजी ट्रॉफी सीज़न में ही स्पष्ट हो गई थी, जब उन्होंने छह पारियों में 119.75 की शानदार औसत से 479 रन बनाकर दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समापन किया। इस दौरान डेब्यू की दोनों पारियों में शतक और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक भी शामिल था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें