यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के इस महारिकॉर्ड को किया ब्रेक, डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में हुए शामिल
युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम भारत की तरफ से 10 मैचों सबसे अधिक रन दर्ज हैं। उन्होंने इस मामलें में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 56(118) और 10(17) रनों की पारियां खेली थी।
दो पारियों के बाद, यशस्वी के नाम अब अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 1,094 रन दर्ज हो गए हैं। भारतीयों के मामले में वह सुनील गावस्कर (978) और विनोद कांबली (937) से आगे हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर काबिज है। 1446 रन के साथ टॉप पर डॉन ब्रैडमैन काबिज है।
पहले 10 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन
1446 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 - यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113(133) रन की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86(124) रन और यशस्वी जायसवाल ने 56(118) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं बांग्लादेश की पहली पारी 47.1 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 227 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाशदीप,मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है।