जायसवाल ने 161 रन की यशस्वी पारी से तोड़ा रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Nov 24 2024 12:06 IST
Image Source: AFP

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी। पहली पारी में 0 पर आउट हुए 22 साल यशस्वी ने दूसरी पारी में 297 गेंदों में 161 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े। 

47 साल बाद हुआ ऐसा

यशस्वी भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा है। इससे पहले साल 1977 में सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।

सबसे तेज 1500 टेस्ट रन

यशस्वी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 28 पारी में यह मुकाम हासिल कर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। द्रविड़ और गांगुली ने 32 पारियों में 1500 रन बनाए थे। 

इसके अलावा वह बतौर भारतीय ओपनर सबसे तेज 1500 टेस्ट रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में जायसवाल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 28 पारियों में कारनामा कर वीरेंद्र सहवाग (28 पारी) की बराबरी की और रोहित शर्मा (29 पारी) को पीछे छोड़ा। 

कई दिग्गजों की बराबरी

23 साल से कम की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले यशस्वी पहले भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा टेस्ट में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (5),जावेद मियांदाद (4), ग्रीमि स्मिथ (4), नील हार्वे (4) और कुसल मेंडिस (4) ने ही ऐसा किया था। 

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उनके इस साल अब तक 35 छक्के हो गए हैं। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 में एक साल में 33 छक्के जड़े थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें