Yashasvi Jaiswal Record: विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस अहम मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलकर अपना पहला वनडे शतक ठोका और इसके साथ ही उनका नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना और शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गया है।

Advertisement

शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और 12 चौके और 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 116 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।

Advertisement

यशस्वी काफी समय से वनडे सेटअप में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की मजबूत ओपनिंग जोड़ी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। हालांकि इस सीरीज में शुभमन गिल की चोट के बाद उन्हें मौका मिला और आखिरकार तीसरे मैच में उन्होंने उस मौके को पूरी तरह भुना लिया।

इस शतक के साथ यशस्वी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह अब भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सिर्फ 6वें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और सुरेश रैना हासिल कर चुके हैं।

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने शानदार 106 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल साबित हुए और दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा ने बेहतरीन अंदाज़ में 75 रन बनाए और यशस्वी के साथ मिलकर 155 रन की मजबूत साझेदारी की। जायसवाल(116*) अंत तक क्रीज पर टिके रहे, जबकि विराट कोहली ने भी उनका साथ देते हुए 45 गेंदों में नाबाद 45 रन ठोके। 

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

नतीजा यह रहा भारत ने सिर्फ 1 विकेट खोकर और 61 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीत लिया और तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार