IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में 175 रन बनाकर भी किया अनचाहा कारनामा, तोड़ा 74 साल पुराना रिकॉर्ड
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 258 गेंदों में 175 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। दूसरे दिन के शुरूआती खेल में एक असंभव रन चुराने के चक्कर में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए रन-आउट पर समाप्त होने वाले सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में जायसवाल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में उन्होंने विजय हजारे को पीछे छोड़ा, जो साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में 155 रन की पारी खेलकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (218 रन) पहले नंबर पर हैं।
भारत के लिए रन-आउट पर समाप्त होने वाले सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
218 संजय मांजरेकर बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1989
217 राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2002
180 राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
175 यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2025
155 विजय हजारे बनाम इंग्लैंड, मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम), 1951
144 राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009
बता दें कि यह दूसरी बार है जब जायसवाल इंटरनेशनल क्रिकेट में रनआउट हुए हैं। इससे पहले 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए टेस्ट में जायसवाल 82 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हुए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा जायसवाल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर और भारत में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ही किया था। बता दें कि जायसवाल ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोसो के विंडसर पार्क में खेले गए टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली थी।