21 साल के यशस्वी जायसवाल ने 213 रन ठोककर रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Mar 01 2023 18:53 IST
Image Source: Google

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मध्य प्रदेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले जा रहे ईरानी कप 2022-23 के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए जायसवाल ने 259 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 213 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जायसवाल ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक

यशस्वी ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सबसे कम उम्र 21 साल में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने प्रवीण आमरे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में 22 साल की उम्र में ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा था।  

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

यशस्वी एक सीजन में दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ हुए मुकाबले में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 265 रन की पारी खेली। 

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

यशस्वी ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 272 रनों की साझेदारी की। ईरानी कप में यह किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की शुरूआत खराब रही और 7 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी और ईश्वरन ने पारी को संभाला। ईश्वरन ने शानदार शतक जड़ा औऱ 240 गेंदों में 17 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए। वह रन आउट होकर पवेलिय़न लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने 2 विकेट लिए।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें