VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने दिलाई पंत की याद, गिरकर लगाया हेज़लवुड को छक्का
यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए।
जायसवाल ने आउट होने से पहले 47 गेंदों में 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इनमें से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसने फैंस को ऋषभ पंत की याद दिला दी। ये छक्का राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिला जब हेजलवुड के ओवर की पहली ही गेंद पर जायसवाल रिवर्स स्कूप करने का मन बना चुके थे।
जायसवाल ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को लेग साइड पर स्कूप करते हुए छक्का जड़ दिया। इस दौरान वो गिर भी पड़े। जायसवाल को गिरता देख फैंस को पंत की याद भी आ गई क्योंकि पंत भी ऐसे ही गिरते हुए तेज गेंदबाजों को छक्के मारते हैं। आप जायसवाल के छक्के का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की पहली पारी की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद संजू सैमसन 19 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जायसवाल ने रियान पराग के साथ पारी को आगे बढ़ाया। जायसावल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 47 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। पराग ने 22 गेंदों में 30 रन और ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड औऱ यश दयाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।