'कोई मेरी मां-बहन के बारे में बोलेगा, थोड़ी सूनुंगा'- यशस्वी जायसवाल

Updated: Sat, Jul 01 2023 09:55 IST
'कोई मेरी मां-बहन के बारे में बोलेगा, थोड़ी सूनुंगा'- यशस्वी जायसवाल (Image Source: Google)

पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जयसवाल ने जमकर रन बनाए थे और हाल ही में बीते आईपीएल में तो वो खूब निखरकर सामने आए। उनकी टीम बेशक प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन उन्होंने बल्ले से जो शानदार प्रदर्शन किया उसका ईनाम उन्हें मिल चुका है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में उन्हें शामिल कर लिया गया है। 

अगर आंकड़ों की बात करें तो घरेलू प्रतियोगिताओं में यशस्वी का दबदबा रहा है। 15 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 32 मैचों में 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न भी यशस्वी के लिए काफी यादगार रहा। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों पर उनका अर्द्धशतक भी शामिल था। ये आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक भी है।

इतने शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी का भारतीय टीम में चयन तो होना ही था और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल होते ही वो लाइमलाइट में भी आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने दिल खोलकर बातें की और स्लेजिंग को लेकर भी बताया कि अगर कोई उनकी मां बहन के बारे में कुछ बोलेगा तो वो बिल्कुल सुनने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही यशस्वी ने दलीप ट्रॉफी 2022 के दौरान अजिंक्य रहाणे द्वारा उन्हें ड्रेसिंग रूम में भेजने के फैसले पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी।

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने द लल्लनटॉप पर कहा, “अब उन चीजों के बारे में बात करने का क्या मतलब है जो पहले ही हो चुकी हैं। आक्रामकता महत्वपूर्ण है और मैं मानसिक रूप से आक्रामक हूं। मुझे लगता है कभी-कभी ये बात सामने आ जाती है। लेकिन मैंने उस समय कुछ भी बड़ा नहीं कहा था लेकिन ये ठीक है, चीजें होती रहती हैं। फिर इसके बारे में बात करने से क्या फायदा। मैं कुछ नहीं कहना चाहता। मैं इसे अपने पास रखना पसंद करूंगा, इसे स्पंज की तरह सोख लूंगा। जब मुझे इसे निचोड़ने की जरूरत होगी, मैं वो करूंगा।''

Also Read: Live Scorecard

आगे बोलते हुए यशस्वी ने कहा,  "कौन कहता है कि, ये हर किसी के साथ होता है। वास्तव में किसी को इसके बारे में पता नहीं चलता है। ये इस पर निर्भर करता है कि कौन क्या कह रहा है। भाई मेरे को कोई मेरी मां बहन के बारे में बोलेगा, थोड़ी सुनूंगा।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें