Yashasvi Jaiswal का भौकाल देखा क्या? Hazelwood को Ramp Shot Six जड़कर स्टाइल में ठोकी सेंचुरी; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 24 2024 14:39 IST
Yashasvi Jaiswal Ramp Shot Six

Yashasvi Jaiswal Century: 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में गदर मचा दिया है। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोक चुका है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक की जान निकाल दी है। खास बात ये है कि जायसवाल निडर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी सेंचुरी भी एक बाउंसर पर बेमिसाल छक्का जड़कर पूरी की।

जायसवाल का ये गज़ब का छक्का पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 62वें ओवर में देखने को मिला। यशस्वी 204 बॉल का सामना कर चुके थे और 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में जोश हेजलवुड ने उन्हें एक बाउंसर डालकर परेशान करने का मन बनाया। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ ने ओवर की पांचवीं बॉल पर जायसवाल को तीखा बाउंसर डाला, लेकिन यहां जायसवाल भी पूरी तरह तैयार थे।

22 साल के यशस्वी ने जोस हेजलवुड के बाउंसर का जवाब रैंप शॉट खेलकर दिया। वो बॉल के नीचे आए और फिर उन्होंने ये शॉट खेला। इस दौरान बैट और बॉल का इस कदर संपर्क हुआ था कि बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा बाउंड्री रोप से टकराई। ये शॉट खेलकर जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को ये संदेश भी दिया है कि भारतीय बल्लेबाज़ उनके बाउंसर से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं, यही वजह ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब फैंस को खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि पर्थ में शतक जड़ने के साथ ही यशस्वी जायसवाल भारत के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में ही सेंचुरी ठोकी। वहीं उन्होंने एक कलेंडर ईयर में 23 साल का होने से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में भी सचिन तेंदुलकर (3 शतक) और रवि शास्त्री (3 शतक) की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (4 शतक) और विनोद कांबली (4 शतक)  सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा भारत के लिए 23 साल का होने से पहले वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले सुनील गावस्कर (4 शतक) और विनोद कांबली (4 शतक) के बराबर पहुंच गए हैं। 

ऐसी है दोनों टीमें-

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें