VIDEO: घायल होकर बीच पिच पर गिरा बल्लेबाज, विपक्षी टीम ने नहीं किया रन आउट

Updated: Sun, Jul 18 2021 19:25 IST
Yorkshire decline to run out hurt batsman during Vitality Blast T20 match in England (Image Source: Google)

इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबले में जो रूट की कप्तानी वाली यॉर्कशायर की ओर से अलग ही खेल भावना देखने को मिला।

इस मैच में यॉर्कशायर द्वारा दिए गए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाशायर को आखिरी 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी और तब क्रीज पर ल्यूक वेल्स और और स्टीवन क्रॉफ्ट मौजूद थे। 18वें ओवर की पहली गेंद पर ल्यूक वेल्स ने एक शॉट खेला जो मिड ऑफ पर गई। दोनों ही बल्लेबाज रन के लिए भागे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े स्टीवन क्रॉफ्ट बीच पिच पर ही गिर पड़े और वो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसकी वजह से वो उठ नहीं पाए और नहीं दौड़ पाए।

हालांकि सभी यह सोच रहे थे कि क्रॉफ्ट के गिरने का फायदा उठाकर यॉर्कशायर की टीम उन्हें रन आउट कर देगी लेकिन यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने उन्हें रन आउट देने से मना कर दिया और साथ ही उस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया। अब यॉर्कशायर की पूरी टीम को इस बेहतरीन खेल भावना के लिए खूब वाहवाही मिल रही है।

स्टीवन क्रॉफ्ट ने इस मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेली और टीम ने 19 ओवर ही 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें