यॉर्कशायर वाइकिंग्स ने निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया

Updated: Wed, Nov 06 2019 17:09 IST
twitter

लंदन, 6 नवंबर | यॉर्कशायर वाइकिंग्स ने अगले साल होने वाले वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए निकोलस पूरन को टीम में शामिल कर लिया है। वेस्टइंडीज के 24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पूरन ने इस साल प्रतियोगिता में संभावित पांच में से तीन मैच खेले थे।

वह अगले साल टूर्नामेंट में वाइकिंग्स के लिए कितने ग्रुप मैचों में खेलेंगे यह अंतर्राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर निर्भर करता है।

पूरन ने कहा, "मैं अगले सीजन टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए हेडिंग्ले में लौटकर बहुत खुश हूं। मैं विश्व कप के बाद वहां कुछ समय के लिए खेला था जिसमें मुझे बहुत मजा आया था और मुझे लगता है कि वहां अभी मेरा काम पूरा नहीं हुआ है। 2019 में हम कुछ मैच नहीं जीत पाए थे।"

उन्होंने कहा, "मैं 2020 में टीम में अपने साथियों के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" पूरन ने अबतक 119 टी-20 मैचों में कुल 2278 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 24.49 का रहा है और उनके नाम 12 अर्धशतक भी हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें