पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, यूनिस खान ने दिया बल्लेबाज़ी कोच पद से इस्तीफा

Updated: Tue, Jun 22 2021 12:49 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ महीनों से कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है और अब एक और बड़ी खबर ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कोच यूनिस खान ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पीसीबी और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्य चयनकर्ता वसीम खान ने दी है। यूनिस को पिछले साल नवंबर में ये अहम पद दिया गया था और उन्हें ये जिम्मेदारी 2022 टी-20 वर्ल्ड कप तक निभानी थी लेकिन उन्होंने एकदम से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है।

पीसीबी द्वारा ज़ारी की गई प्रैस रिलीज़ में वसीम खान ने कहा, हमें यूनिस खान जैसे महान कोच को खोते हुए बहुत दुख हो रहा है। हमने बैठकर उनसे काफी बातचीत की और काफी बात करने के बाद हमने और यूनिस ने ये बड़ा फैसला लिया है। हम यूनिस के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें