वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह महान दिग्गज बल्लेबाज

Updated: Thu, Oct 06 2016 21:12 IST

दुबई, 6 अक्टूबर| पाकिस्तान के वरिष्ठ बल्लेबाज युनूस खान वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीते दिनों डेंगू से पीड़ित रहे युनूस अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं और चिकित्सकों ने उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी है। 

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 13 अक्टूबर से दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

SHOKING: इस वजह से वनडे टीम में नहीं लिया गया युवराज को तो वहीं रैना की वापसी का राज खुला

वेबसाइट के ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, "युनूस ने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को बता दिया है कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।"
उन्होंने कहा, "हालांकि श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन युनूस का टीम में न चुना जाना तय है।" सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 21 अक्टूबर और तीसरा मैच 30 अक्टूबर से खेला जाएगा। 

BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें