'आईसीसी ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने तो IPL ट्रॉफी भी नहीं जीती है', कोहली की कप्तानी पर रैना का बड़ा बयान

Updated: Mon, Jul 12 2021 11:51 IST
Image Source: Google

क्रिकेट फैंस के बीच यह बात हमेशा चल रही होती है कि विराट कोहली कब कोई आईसीसी ट्रॉफी या आईपीएल की ट्रॉफी कब उठाएंगे।

गौरतलब है कि कोहली 2016 में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने और उसके बाद कई मौके आए जब वो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के कागार पर पहुंचकर फिर से हार गए।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और विराट कोहली के बहुत अच्छे दोस्त माने जाने वाले सुरेश रैना ने कहा है कि कोहली को थोड़ा समय और चाहिए जब वो खुद को बतौर कप्तान और स्थापित कर लें।

रैना ने कोहली को सपोर्ट करते हुए कहा है कि फाइनल में पहुंचना भी एक बड़ी चीज होती है और वहां तक का सफर तय करना कोई आसान चीज नहीं।

रैना ना न्यूज24 स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा," मुझे लगता है कि वो नंबर वन कप्तान रहे है। उनका रिकॉर्ड यह दर्शाता है कि उन्होंने बहुत कुछ जीता है। वो वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज है। आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे है और उन्होंने तो आईपीएल ट्रॉफी भी नहीं जीती है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा और समय देना चाहिए।"

आगे बात करते हुए रैना ने कहा कि आने वाले समय में लगातार एक साथ 2-3 वर्ल्ड कप आ रहे है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होता। बहुत बार आप कुछ चीजें छोड़ देते हो या चूक हो जाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें