इंटरनेट पर आप ऐसे देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का सीधा प्रसारण

Updated: Wed, Aug 24 2016 09:39 IST

न्यूयार्क, 24 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंटरनेट आधारित टीवी सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी-यप्प टीवी ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज का प्रसारण अधिकार हासिल कर लिया है। जरूर पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

ये मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में 27 व 28 अगस्त को खेले जाने हैं। क्रिकेट प्रेमी स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी के जरिए इस सीरीज का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

यप्प टीवी के संस्थापक और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक यप्प सीरीज द्वारा प्रसारित इस सीरीज का अपने-अपने साधनों के जरिए लुत्फ ले सकेंगे।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें