WATCH: यूसुफ पठान को आया भयंकर गुस्सा, लाइव मैच में इकबाल अब्दुल्ला पर भड़के

Updated: Sat, Dec 02 2023 16:40 IST
Image Source: Google

जम्मू में लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के 12वें मैच में अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने भीलवाड़ा किंग्स को 7 विकेट से हराकर चार मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली और इसके साथ ही अंक तालिका में हैदराबाद की टीम नंबर वन भी बन गई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

इस मैच में वैसे तो कई ऐसे मूमेंट आए जिन से फैंस का मनोरंजन हुआ लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जो फैंस को बहुत कम देखने को मिली होगी। भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान को इस मैच में इतना भयंकर गुस्सा आ गया कि उन्होंने लाइव मैच में ही अपने साथी इकबाल अब्दुल्ला की क्लास लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

इस मैच में यूसुफ पठान ने आउट होने से पहले 34 रन बनाए और उनके साथी इकबाल अब्दुल्ला ने 8 रन बनाए। ये घटना तब देखने को मिली जब 14वें ओवर की चौथी गेंद पर पठान ने सिंगल लेने की कोशिश की मगर अब्दुल्ला ने रन भागने से मना कर दिया, जिसके बाद पठान ने अपना आपा खो दिया। पठान इसके बाद अब्दुल्ला पर भड़के भी और बोले भी क्या कर रहा है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इसके बाद अगली ही गेंद पर पठान ने एक छक्का लगा दिया और फिर अब्दुल्ला के पास जाकर उनकी क्लास लगा दी। इस मैच में 136 की स्ट्राइक रेट से एक चौका और तीन छक्के लगाने वाले पठान अपनी टीम को उपयुक्त फिनिश प्रदान नहीं कर सके और यही कारण रहा कि भीलवाड़ा किंग्स की टीम सिर्फ144 रन ही बना पाई जिसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज रिक्की क्लार्क (73 नाबाद) ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें