कोरोना के कहर के बीच यूसुफ पठान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Updated: Sat, Mar 27 2021 22:05 IST
Yusuf Pathan (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को यह जानकारी दी। यूसुफ से ठीक पहले भारत के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी शनिवार को खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी।

सचिन और यूसुफ हाल ही मे सम्पन्न रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स के लिए खेले थे। यूसुफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान थे।

यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा, "मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें