हो गया ऐलान, युवराज सिंह पर भी बनेगी बायोपिक; जान लीजिए कौन निभा सकता है YUVI का किरदार!

Updated: Tue, Aug 20 2024 12:44 IST
Yuvraj Singh Biopic

Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बीते समय में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बॉलीवुड ने बायोपिक बनाई है और ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। जी हां, युवराज सिंह पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है जिसकी घोषणा भी हो गई है।

tseriesfilms ने मंगलवार (20 अगस्त) को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भंगचांदका प्रोड्यूस करने वाले हैं। ये भी जान लीजिए कि अब तक इस बायोपिक के टाइटल और कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन युवराज सिंह ने अपने पिछले कई इंटरव्यू में इशारों ही इशारों में अपनी पसंद दुनिया के सामने जरूर रखी है।

युवराज सिंह ने अपने पुराने इंटरव्यू में ये कहा था कि अगर उनके ऊपर भविष्य में बायोपिक बनती है तो वो अपना करिदार निभाते हुए रणबीर कपूर या सिद्धांत चतुर्वेदी को देखना चाहेंगे। हालांकि युवराज को इस बात का भी अंदाजा है कि ये फैसला उनका ना होकर मूवी मेकर्स का होने वाला है। अब युवराज की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि युवराज सिंह इंडियन क्रिकेट टीम का एक बहुत बड़ा नाम है। वो साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने की बड़ी वजह थे। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। इसी बीच उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से जीत हासिल करके मैदान पर वापसी भी की। यही वजह है युवराज सिंह का नाम इंडियन क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूला सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें