ऐसे 3 अभिनेता जो युवराज की बायोपिक में उनका किरदार निभा पाने में सक्षम है !

Updated: Wed, Jun 12 2019 14:59 IST
Twitter

भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने 10 जून को इंटरनेशनल करियर से संन्यास लेने की घोषणा की। युवराज सिंह का पूरा क्रिकेटिंग करियर कई उतार चढ़ाव से भरा हुआ है और अगर इनके जीवन पर कोई फ़िल्म बनी तो क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।

ऐसे में आइये आज जानते है ऐसे 3 फ़िल्मी एक्टर के बारे में युवराज सिंह का किरदार बड़े पर्दे पर बड़े अच्छे ढंग से निभा सकते है ।►

 

अभिषेक बच्चन

युवराज सिंह के कद-काठी और बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की आदत को देखा जाए तो बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन बिल्कुल फिट बैठते हैं। अगर युवराज के जीवन पर फ़िल्म बनती है तो अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में सबसे आगे नजर आते हैं।

 

विक्की कौशल

बॉलीवुड के नए कलाकारों में सबसे बेमिसाल विक्की कौशल ने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं। विक्की के अंदर किसी भी किरदार या व्यक्तित्व को अपने अंदर ढ़ालने की क्षमता बहुत ही प्रभावशाली है। युवराज पर अगर बायोपिक बनी तो यकिनन विक्की इस भारतीय धुरंधर की भूमिका के साथ न्याय कर सकते हैं।

 

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम ऐसे तो पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के करीबी मित्र माने जाते हैं लेकिन अगर युवराज पर फ़िल्म बनी तो जॉन एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि युवराज अपने जीवन में बेहद स्टाइलिश तरीक़े से रहते हैं, उस हिसाब से जॉन युवराज को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाने की क्षमता रखते हैं।

आप अपनी राय भी दे सकते हैं कि आपके अनुसार कौन है वो अभिनेता तो युवी के किरकार के साथ न्याय कर सकता है।

~Shubham Shah

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें