VIDEO: अभिषेक शर्मा की बहन की शादी में लगा सितारों का मेला, युवराज सिंह जमकर नाचे अभिषेक शर्मा

Updated: Thu, Oct 02 2025 10:14 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी से पहले आयोजित प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में सितारों का मेला देखने को मिला। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिषेक शर्मा के गुरू युवराज सिंह भी इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं, युवी ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाकर सबका दिल भी जीत लिया।

ये रंगारंग समारोह लुधियाना में आयोजित किया गया, जिसमें युवराज, अभिषेक और उनके पिता ने स्टेज पर मिलकर जमकर भांगड़ा किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस खास मौके पर पंजाबी गायक रणजीत बावा भी मौजूद थे, जिनके लाइव परफॉर्मेंस पर अभिषेक शर्मा ने जमकर डांस किया। वो सिर्फ स्टेज पर ही नहीं, बल्कि अपनी बहन कोमल के मंगेतर के साथ भी डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आए। कोमल शर्मा ने इस प्री-वेडिंग पार्टी में बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था, जबकि अभिषेक और दूल्हा बने उनके जीजा ने ब्लैक कलर की मैचिंग ड्रेस पहनी थी।

कोमल शर्मा की शादी 3 अक्टूबर को होने वाली है। उससे पहले परिवार ने इस समारोह को शानदार अंदाज में मनाया, जो एक भव्य जश्न में बदल गया। ये शादी का जश्न उस समय आया है जब अभिषेक शर्मा का नाम चारों ओर गूंज रहा है। उन्होंने एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता। 24 वर्षीय इस युवा ओपनर ने 7 पारियों में 314 रन बनाए, जिनमें लगातार तीन अर्धशतक शामिल थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने एशिया कप अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस उपलब्धि के लिए उन्हें एक कार भी इनाम में दी गई। कार जीतने के बाद अभिषेक ने कहा, "कार मिलना हमेशा अच्छा लगता है। इस टूर्नामेंट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम में वापसी करना आसान नहीं था, खासकर एक ओपनर के लिए। लेकिन हमारी एक योजना थी कि पहले बॉल से ही आक्रामक खेलना है। मैंने उस पर मेहनत की और कोच व कप्तान ने मुझे पूरा समर्थन दिया। यही समर्थन मुझे इस टूर्नामेंट के दौरान और उससे पहले भी मिला।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें