'मुझे भरोसा नहीं है कि इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा', युवराज सिंह ने दिया फैंस को डराने वाला बयान

Updated: Wed, Jul 12 2023 10:33 IST
'मुझे भरोसा नहीं है कि इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा', युवराज सिंह ने दिया फैंस को डराने वाला बयान (Image Source: Google)

इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस को डराने का काम किया है। युवी ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं है कि भारत घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत पाएगा। युवी का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर कुछ फैंस युवी को ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस इस बात पर अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।

यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बसु' पर बोलते हुए युवी ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे भरोसा नहीं है कि वो (टीम इंडिया) वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं या नहीं। हां, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा। मैं भारतीय टीम के मध्यक्रम में चोटों को लेकर काफी चिंताएं देख रहा हूं। भारत को वर्ल्ड कप नहीं जीतते देखना निराशाजनक है लेकिन जो है ऐसा ही है।''

उन्होंने इस बात पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई कि ये कॉम्बिनेशन ही है जो भारतीय टीम को निराश कर रहा है। युवी ने आगे बोलते हुए कहा, “हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्हें अपना संयोजन सही करना चाहिए। हमें तैयार होने के लिए कुछ मैचों की आवश्यकता है। हमारे पास 15 खिलाड़ियों की टीम चुनने के लिए कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए।”

Also Read: Live Scorecard

इसके अलावा युवी ने मिडल ऑर्डर की कमज़ोरी पर भी खुलकर बात की और कहा, “टॉप ऑर्डर ठीक है लेकिन मध्य क्रम को व्यवस्थित करने की जरूरत है। स्लॉट 4 और 5 बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए। चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता। उसे ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दबाव झेल सके। रिंकू सिंह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि उनमें साझेदारी बनाने और उस स्ट्राइक को बरकरार रखने की समझ है। हालांकि, ये जल्दबाज़ी है। यदि आप उसे चाहते हैं, तो आपको उसे पर्याप्त मैच देने होंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें