WATCH: युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन को सिखाई पंजाबी, वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी

Updated: Tue, Nov 19 2019 14:05 IST
Twitter

19 नवंबर,नई दिल्ली। युवराज सिंह यूएई में जारी अबुधाबी टी-10 लीग 2019 में मराठा अरेबियंस के अपने साथी खिलाड़ी चैडविक वॉल्टन को पंजाबी सिखा रहे हैं। युवराज ने अपने ट्विटर औऱ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह वेस्टइंडीज के वॉल्टन से पंजाबी में बात कर रहे हैं।

वॉल्टन पंजाबी में बात करते हुए इतने फनी लग रहे हैं कि युवराज अपनी हंसी नहीं रोक पाए।  

युवराज ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं,जिसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में उन्होंने 6 और दूसरे मैच में 14 रन बनाए। 

37 साल के युवराज पीठ में परेशानी के कारण सोमवार (18 नवंबर) को टीम अबु धाबी के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल पाए। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह फिट होकर अगला मैच खेलेंगे। 

गौरतलब है कि युवी ने इस साल ही वर्ल्ड कप के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें